Event


विश्व स्तनपान दिवस, सांस्कृृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण


जिला : बालाघाट
श्रेणी : उपलब्धियां
विभाग : उच्च शिक्षा
उपविभाग : शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी कॉलेज, बालाघाटी
गतिविधि का तरीका : ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन
गतिविधि का प्रकार : सार्वजनिक भागीदारी
अग्रणी शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट जिला बालाघाट प्रभारी प्राचार्य प्रो. गोविन्द सिरसाठे की अध्यक्षता में 01 अगस्‍त 2022 को शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट (म.प्र.) में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर महिलाओं एवं शिशुओं के पोषण आहार के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। साथ ही  शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा, राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी, शासकीय अरण्य भारती  महाविद्यालय बैहर, शासकीय महाविद्यालय लामता, शासकीय महाविद्यालय मलाजखंड, रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा, शासकीय महाविद्यालय तिरोड़ी, शासकीय एस.एस.पी. महाविद्यालय वारासिवनी, अशासकीय महाविद्यालय लांजी, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट,  शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर महिलाओं एवं शिशुओं के पोषण आहार के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तथा लक्ष्मीकांता महाविद्यालय लांजी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण तत्पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा बालाघाट के विभिन्‍न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर महिलाओं एवं शिशुओं के पोषण आहार के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रारंभ तिथि : 01-08-2022 समाप्ति तिथि : 15-08-2022



Diary / calendar 2023 Diary/calendar 2023 Diary/calendar 2023