देश के शूरवीरों एवं सेना के शहीदों को समर्पित शौर्य स्मारक में शहीदों के गांव से लायी गयी रज पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समारोह का शुभारम्भ हुआ। स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा शौर्य स्मारक की छठी वर्षगांठ समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 3 ईएमई सेंटर के लगभग 25 से अधिक कलाकारों द्वारा जॉज़ एवं मिलिट्री बैण्ड के माध्यम से तेरी मिट्टी में मिल जावा, सलाम टू दा सोल्जर, ताकत वतन की हमसे है, देहि शिवा वर मोहे, मेरे देश की धरती, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया, जय हो, ऐ मेरे वतन को लोगों, भारत हमको जान से प्यारा, मेरा भारत महान, संदेसे आतेे है, ओ देश मेरे, वंदे मातृम, मेरा मुल्क मेरा, कदम कदम बढ़ाये जा, सारे जहां से अच्छा, जैसे देशभक्ति गीतों की कर्णप्रिय प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सेना के जवान, गणमान्य नागरिक एवं कला रसिक उपस्थित थे।